बलरामपुर: जिले में कुल नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिसमें से 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. वहीं जिला मेमोरियल चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और जिला संयुक्त चिकित्सालय मिलाकर 3 बड़ी क्षमताओं वाले अस्पताल हैं. इन अस्पतालों पर 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं के जरिए प्रतिदिन तकरीबन 400 मरीजों को पहुंचाया जाता है या इलाज के बाद घर छोड़ा जाता है. वहीं एम्बुलेंस सेवाओं को मुफ्त और सुविधाजनक बनाने का दावा करने वाली सरकार और अधिकारियों के नाक के नीचे एम्बुलेंस ड्राइवर और ऑन विहिकल मेडिकल ऑफिसर मरीजों या उनके तीमारदारों से जबरन वसूली करते हैं. ईटीवी भारत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा से जब एम्बुलेंस सेवाओं और प्रसूताओं को लेकर एक जमीनी रिपोर्ट की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
कई महिलाओं का होता है संस्थागत और असंस्थागत प्रसूता
बलरामपुर जिले में प्रतिमाह 3000 से 5000 प्रसूताएं संस्थागत और असंस्थागत तौर पर नवजातों को जन्म देती हैं. जिले में पिछले 6 महीने में संस्थागत प्रसव के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. नीति आयोग के डेटा के अनुसार, जिले में संस्थागत प्रसव के दर 51.33 प्रतिशत से बढ़कर 51.54 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिसने पूरे देश में जिले को कई स्थान से खिसकाकर 74वें स्थान पर ला दिया है. ऐसे में जिले में प्रसूताओं की 'प्रसव की पीड़ा' में दर्द बांटने के बजाय कदम-कदम पर वसूली के मामले सामने आते रहते हैं. अब इससे जिले की स्थिति को बेहतर नहीं कहा जा सकता है.
जिले में कुल 22 एम्बुलेंस
जिले में नेशनल एम्बुलेंस सेवा 108 के कुल 22 एम्बुलेंस हैं, जो मुख्य तौर पर प्रसूताओं को उनके घर से अस्पताल और अस्पताल से उनके घर पर पहुंचाने का काम करती हैं. जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसव पीड़ताओं को मुफ्त में यह सुविधा प्रदान की जाती है. हर रोज इस एम्बुलेंस सेवा के जरिए लगभग दो सौ गर्भवती महिलाओं को लाभ देने का दावा विभाग कर रहा है, लेकिन विभाग और कर्मचारी आधी हकीकत बताते हैं.
इसे भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चांदी की चाबी सौंपेंगे आगरा के मेयर, 12 इंच होगी लंबी
मरीजों से एम्बुलेंस चालक करते हैं वसूली
जिले के सुदूर इलाके में स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पचपेड़वा पर रोजाना 10-12 प्रसव करवाए जाते हैं. यहां पर न केवल मरीजों को एम्बुलेंस कर्मचारियों की ओर से परेशान किया जाता है, बल्कि अस्पताल में लाने और ले जाने के लिए 100 रुपये प्रति ट्रिप वसूली भी की जाती है.