बलरामपुर: जिले के सहदुल्लानगर थाना पुलिस ने शनिवार को सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व विधायक को कूट रचित दस्तावेज के जरिए सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रशासन ने पूर्व विधायक की डेढ़ करोड़ की संपति भी कुर्क की है.
पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रविवार को बताया कि आरिफ अनवर हाशमी एक भू माफिया है. निजी व भौतिक लाभ लेने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर हड़प लेना उसका मुख्य पेशा है. आरिफ अनवर हाशमी द्वारा हड़पी गई सरकारी जमीन की शिकायत प्रशासन से की गई थी. हल्का लेखपाल ने जांच में इस शिकायत को सही पाया. राजस्व हल्का लेखपाल की तहरीर के आधार पर सहदूल्लनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
जिसकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने पूर्व विधायक को जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी पर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है इसमें दो मकान शामिल है.
गौरतलब है कि आरिफ अनवर हाशमी समाजवादी पार्टी से उतरौला विधान सभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके है. जिला प्रशासन द्वारा आरिफ अनवर को भू माफिया घोषित कर किया गया था जिसमें करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क कर आरिफ अनवर को कई बार जेल भी भेजा जा चुका है. आरिफ अनवर हाशमी पर करीब 24 मुकदमे भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री बोले, नकारत्मक मुद्दे पर एकत्र हो रहा विपक्ष, नहीं मिलेगी सफलता