बलरामपुर :मामला उतरौला कोतवाली क्षेत्र के कपौवा शेरपुर गांव का है. यहां उतरौला विधानसभा से पूर्व विधायक रहे समीउल्लाह के पुत्र इरशाद की पत्नी तरन्नुम ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने के लिए बुधवार देर रात पूर्व विधायक के पुत्र मतदाताओं को पैसा बांट रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य बेटे मुजीबुल्ला, इरशाद और नौशाद की पुलिस तलाश कर रही है.
पूर्व विधायक का बेटा पैसा बांटते गिरफ्तार
यूपी के बलरामपुर में उतरौला के पूर्व विधायक रहे समीउल्लाह के पुत्र को पुलिस ने देर रात उस वक्त रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने तीन भाइयों के साथ मतदाताओं को पैसा बांट रहा था. पुलिस ने सद्दाम के पास से 29000 रुपये नकद बरामद किए हैं. पूर्व विधायक के तीन अन्य पुत्र मुजीबुल्ला, इरशाद और नौशाद मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढे़ं-कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए NEET PG 2021 को स्थगित किया गया : हर्षवर्धन
क्या बोले एसपी-
पूरे मामले पर एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ लोगों द्वारा रुपए बांटे जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सद्दाम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन भाई मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए व्यक्ति के पास से ₹29000 नकद बरामद हुए हैं. इन लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास है. सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.