उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क - बलरामपुर समाचार

समाजवादी पार्टी के उतरौला से पूर्व विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी की शनिवार को बलरामपुर जिले में 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई. इससे पूर्व 11 दिसंबर 2020 को जिला प्रशासन द्वारा इनकी 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया था.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Jan 2, 2021, 6:40 PM IST

बलरामपुरः समाजवादी पार्टी के उतरौला से पूर्व विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. अवैध तरीके से अर्जित पूर्व विधायक की उतरौला में 21 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की है. इससे पूर्व 11 दिसंबर 2020 को जिला प्रशासन द्वारा इनकी 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया था.

आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क.

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह और उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ के अगुवाई में प्रशासन ने पूर्व विधायक की 1.616 हेक्टेयर भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ 13 लाख रुपये है को कुर्क किया गया. इसके अलावा 2 फार्च्यूनर सहित 3 बड़ी गाड़ियां, जिनकी कीमत लगभग 55 लॉख रुपये हैं, उसकी भी कुर्की की गई है. पूर्व विधायक जेल में बंद हैं.

गोंडा और लखनऊ में अर्जित अवैध सम्पत्ति भी होगी जब्त
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें अवैध रूप से सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जा की गई है. वर्ष 2020 में इनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई. इसके अतिरिक्त यूपी गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि एवं संपत्तियों का जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की जनपद गोंडा में लगभग 15 करोड़ और लखनऊ में 5-6 करोड़ की अवैध संपत्तियां हैं, जिनके संबंध में भी प्रस्ताव भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details