बलरामपुर :जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी-मोदी सरकार (Yogi-Modi government) चीन पर अपना बुल्डोजर क्यों नहीं चलाती है जबकि वह हमारी सीमाओं पर लगातार कब्जा करता जा रहा है. योगी-मोदी का बुल्डोजर सिर्फ गरीबों और विपक्षियों पर ही चलता है.
पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार बुजदिल सरकार है. चीन, हमारे हिन्दुतान की धरती पर घुसता चला आ रहा है लेकिन मोदी-योगी के मुंह से बोली नहीं निकल रही है. चीन, हमारी घरती पर 25 हजार वर्ग मीटर में घुसकर 100 घर का गांव बसा चुका है. 1600 गांव और बसाने जा रहा है. इसके बावजूद मोदी-योगी चीन का नाम तक नहीं लेते हैं.
इसे भी पढ़ेः'दीदी ओ दीदी' की तरह 'अब्बा जान' का नारा भी होगा फुस्स: डॉ. एसपी यादव
कहा कि योगी और मोदी का बुलडोजर वहां न चलकर निर्दोष, विपक्षियों और गरीबों पर चलता है. पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र में भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
यहां पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के स्वागत में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली. सभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार 'लीक' की सरकार है. इस सरकार में जितनी भी परीक्षाएं होती हैं, सबका पेपर लीक हो जाता है. ये सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप