बसपा से बरखास्त इंद्रजीत सरोज का बड़ा बयान, पैसे न देने पर मायावती कर देती हैं पार्टी से बाहर - yogi
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज जनादेश यात्रा लेकर निकले हैं. तकरीबन दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा में वह पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. इसी क्रम में इंद्रजीत सरोज बलरामपुर जिला पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हमारी पूर्व नेता को पैसा नहीं देता है, वे उसे पार्टी से निकाल देतीं हैं.
बलरामपुर:समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा को लेकर यूपी के बलरामपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बसपा और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि एक लम्बी फेहरिस्त है, जो हमारी पूर्व नेता को पैसा नहीं देता है, वे उसे पार्टी से निकाल देतीं हैं.
बसपा के पूर्व सहयोगी रहे इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बहुत सारे लोग बसपा से समाजवादी पार्टी में आ चुके हैं और बहुत सारे आने वाले हैं, जो अपनी विधायकी बचाने के लिए बाहर हैं, वो भी जल्द ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं.