उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा से बरखास्त इंद्रजीत सरोज का बड़ा बयान, पैसे न देने पर मायावती कर देती हैं पार्टी से बाहर - yogi

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज जनादेश यात्रा लेकर निकले हैं. तकरीबन दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा में वह पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. इसी क्रम में इंद्रजीत सरोज बलरामपुर जिला पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हमारी पूर्व नेता को पैसा नहीं देता है, वे उसे पार्टी से निकाल देतीं हैं.

बसपा से बरखास्त इंद्रजीत सरोज का बड़ा बयान
बसपा से बरखास्त इंद्रजीत सरोज का बड़ा बयान

By

Published : Sep 6, 2021, 10:36 AM IST

बलरामपुर:समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा को लेकर यूपी के बलरामपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बसपा और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि एक लम्बी फेहरिस्त है, जो हमारी पूर्व नेता को पैसा नहीं देता है, वे उसे पार्टी से निकाल देतीं हैं.

बसपा के पूर्व सहयोगी रहे इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बहुत सारे लोग बसपा से समाजवादी पार्टी में आ चुके हैं और बहुत सारे आने वाले हैं, जो अपनी विधायकी बचाने के लिए बाहर हैं, वो भी जल्द ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं.

बसपा से बरखास्त इंद्रजीत सरोज का बड़ा बयान
इंद्रजीत सरोज ने कहा समाजवादी पार्टी सारे समाज की पार्टी है. उन्होने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पुरानी नेता ने पार्टी व अपने आप को सीमित कर लिया है, वे भाजपा के समर्थन में लग गई हैं, ये जनता भी जान गई है.इंद्रजीत सरोज ने कहा कि असली लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है और 2022 के चुनाव में कोई पार्टी दहाई का अंक पार नहीं कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि बसपा और कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगें और प्रचंड बहुमत समाजवार्दी पार्टी का आएगा.हम आपको बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर इंद्रजीत सरोज जनादेश यात्रा लेकर निकले हैं. तकरीबन दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा में वह पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो जनादेश यात्रा के दौरान पार्टी का मूल लक्ष्य एससी-एसटी-ओबीसी वोटों को अपने पाले में लाना है, जिससे समाजवादी पार्टी की जड़े मजबूत हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details