बलरामपुर: एक तरफ़ बिहार में चुनावी मंच सज चुका है. सियासी गलियारों में तेजी से फेरबदल देखा जा रहा है. वहीं, यूपी में भी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होती नज़र आ रही है. अब स्थानीय से लेकर राज्य स्तर के नेताओं का इधर से उधर होना शुरू हो गया है. बलरामपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बहुजन समाज पार्टी के देवीपाटन मंडल के जोनल कॉर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष रहे राजा राम गौतम ने आज अपने दल-बल के साथ समाजवादी पार्टी का दामन कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव की मौजूदगी में थामा.
बलरामपुर जिले में आज बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले राजा राम गौतम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजा राम गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशन में काम करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष से जोनल कॉर्डिनेटर तक का सफर तय किया. लेकिन बसपा में जब पूर्ण सम्मान नहीं मिला और शीर्ष नेताओं के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जाने लगा तब इससे खफा होकर राजा राम गौतम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया.
पूर्व मंत्री ने दिलाई सदस्यता
राजा राम गौतम को पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने समाजवादी पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई. राजा राम गौतम जिले में बसपा के लिये रीढ़ की हड्डी माने जाते थे. राजा राम के साथ सैंकड़ों की संख्या में उनके कोर समर्थक व बसपा के अन्य सदस्यों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. बसपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.