उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोज पप्पू हत्याकांड : बेटी के टिकट के लिए पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने कराई थी हत्या, 6 गिरफ्तार - बलरामपुर ताजा खबर

बलरामपुर-तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने बलरामपुर पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान ज़हीर के साथ उसकी बेटी और दामाद समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रिजवान जहीर ने अपने ही दो करीबी शूटरों से फिरोज पप्पू की हत्या करवाई थी.

फिरोज पप्पू हत्याकांड
फिरोज पप्पू हत्याकांड

By

Published : Jan 10, 2022, 2:12 PM IST

बलरामपुर: नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष व सपा नेता फिरोज पप्पू हत्याकांड का पुलिस ने छठवें दिन खुलासा कर दिया है. घटना में पूर्व सांसद सपा नेता रिजवान जहीर ने बेटी को सपा से टिकट मिलने की राह में रोड़ा बने फिरोज पप्पू का भाड़े के हत्यारों से निर्मम हत्या कराई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पूर्व सांसद को बेटी, दामाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता फिरोज पप्पू के हत्या मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद नेमत सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

100 से अधिक लोगों से हुई थी पूछताछ
एसपी ने बताया कि मृतक फिरोज पप्पू के भाई अफरोज अहमद के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 10 जांच टीमें बनाकर मामले की छानबीन की जा रही थी. इसमें सीसीटीवी फुटेज जांच टीम, सर्विलांस टीम, क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन टीम लगी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज टीम ने 250 से अधिक फुटेज एकत्र किए गए थे. फुटेज के आधार पर 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. घटना में अपराधी मेराज व महफूज को गिरफ्तार किया गया.

विधानसभा चुनाव में बेटी के टिकट में रोड़ा बनने पर पूर्व सांसद ने कराई हत्या
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक फिरोज पप्पू व पूर्व सांसद रिजवान जहीर पूर्व में सब एक साथ ही थे. फिरोज पप्पू ने रिजवान जहीर से अलग होकर अपनी अलग राजनीतिक छवि बनाई, जिसमें वह नगर पंचायत अध्यक्ष हुए. दूसरी बार उनकी पत्नी चुनाव जीती. इस दौरान फिरोज पप्पू व रिजवान जहीर दोनों अलग-अलग अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लगे रहे. रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा रिजवान को टिकट दिलाने के लिए लगे थे. इसमें बेटी के टिकट की राह में फिरोज पप्पू रोड़ा बन रहे थे. राजनीतिक द्वेष के चलते फिरोज पप्पू को एक माह पूर्व ही मारने की योजना बनाई गई थी. मारने के लिए रिजवान जहीर, जेब रिजवान, नेमत और शकील के द्वारा मेराज व महफूज को लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें-फिरोज पप्पू हत्याकांड: 17 महीने पहले मिली थी जान से मारने की धमकी, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

तीन बार प्रयास किया गया, जिसमें वह असफल रहे. 4 जनवरी को लखनऊ से वापस लौटने पर दमाद रमीज ने अपने करीबी शकील के माध्यम से कार्य पूरा करने के लिए महफूज को कोठी पर बुलाया और उसी रात्रि कार्य पूरा करने को कहा गया. इसके बाद फिरोज पप्पू की उनके घर के निकट हत्या कर दी गई. घटना के बाद महफूज रिजवान जहीर के कोठी पर ही रात में रहा.

घर के निकट ही सपा नेता की गला रेतकर हुई थी हत्या
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तुलसीपुर फिरोज पप्पू की 4 जनवरी की रात्रि उनके घर के निकट ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मृतक फिरोज पप्पू लखनऊ से घर लौटे थे. कार से उतर कर पैदल घर जाते समय अंधेरे में बदमाशों ने पीछे से वार कर गला रेत दिया था.

14 से अधिक दर्ज हैं रिजवान जहीर पर मुकदमें
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिजवान जहीर पर हत्या बलवा सहित 14 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं. 2021 ग्राम पंचायत चुनाव में एनएसए के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details