बलरामपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जगह जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है. वहीं बलरामपुर में वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिए पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और उनको बचाने के लिए लोग हर दिन सुविधानुसार श्रमदान करने का कार्य करेंगे.
इस वृक्षारोपण महाकुंभ के बारे में सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी और जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने जनकपुर रेंज में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान बताया.
वृक्षारोपण महाकुंभ में लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे लोगों को मिला वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र
विश्व पर्यावरण दिवस पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया. इस दौरान बलरामपुर में भी हजारों पौधों का रोपण विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किया गया. वहीं, वन विभाग ने वृक्षारोपण महाकुंभ का प्रशिक्षण तमाम अधिकारियों व रेंजरों द्वारा प्रशिक्षण शिविरों में ग्रामीणों को दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र भी दिया गया.
कब तक चलेगा वृक्षारोपण महाकुंभ
बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा चलाया जाने वाला ये वृक्षारोपण महाकुंभ लगभग 3 महीनों तक चलेगा.