बलरामपुर: राप्ती नदी के कटान से जिले की आधी से ज्यादा आबादी साल-दर-साल प्रभावित होती आ रही है. कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने तटबंधों की मरम्मत कराई, लेकिन वह काम सफल होता दिख नहीं रहा है. दर्जनों गांव में नदी और नालों का पानी घुस आया है. कई सड़कों पर तेजी से पानी बह रहा है, जिससे आम लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. नदी चेतावनी बिदु 103.680 से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जोकि डेंजर जोन से अभी लगभग 100 सेंटीमीटर नीचे है. गौरा चौराहा क्षेत्र के थरूवा-थरूनिया मार्ग पर पांच फीट पानी बह रहा है. अंबरनगर, बढ़ईपुरवा, टेंगनहवा, बगनहा समेत करीब दस गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. चार दिनों से यह मार्ग बंद है.
गौरा-तुलसीपुर मार्ग स्थित दतरंगवा, सिघवापुर, भुसैलवा और गौरा डिप पर चार फीट पानी बह रहा है. पहाड़ी नाला हेंगहा, जमधरा, धोबिनिया, कचनी, फोहरी और गौरिया में उफान आने से तराई क्षेत्र के करीब 40 गांवों में पानी भर गया है. ललिया-हरिहरगंज और महराजगंज तराई-ललिया मार्ग पर तकरीबन ड़ेढ फीट पानी बह रहा है. बाढ़ के पानी से भौरही, बनघुसरी, ठड़क्की, इटैहिया, लखनीपुर, भुसैलिया, लौकहवा, भवानियापुर, पिट्ठा, नरायनापुर, प्रतापपुर, बुड़ंतपुर गांव घिरे हुए हैं. इसके साथ ही आंशिक तौर पर कई और गांवों में पानी घुस गया है. खरझार नाला की बाढ़ से क्षेत्र के गांवों में धान की फसल को क्षति पहुंची है. शांतिनगर, रामगढ़ मैटहवा, विजयडी, लहेरी, औरैया गांवों में फसलें औऱ सड़कें जलमग्न नजर आ रही हैं. इसके साथ तुलसीपुर, गैंसड़ी और पचपेड़वा के कई इलाकों में जलभराव हो गया है.