बलरामपुर:कोरोना महामारी के कहर से अब तक अछूता रहा बलरामपुर जिला भी अब पॉजिटिव लिस्ट में शामिल हो गया है. यहां पर मुंबई से अपने दो साथियों संग पैदल चलकर आए संदिग्ध को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 18 अप्रैल को मुंबई से पैदल चलकर बस्ती, डुमरियागंज के रास्ते बलरामपुर पहुंचे व्यक्ति को पचपेड़वा के फजल-ए-रहमानिया इंटर कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया था.
जिला प्रशासन में हड़कंप
संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल 19 अप्रैल को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ भेजा गया था, जहां ओआर जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मरीज के साथ दो और लोगों का सैंपल भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में पहला मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी पचपेड़वा पहुंचे हैं.
मुंबई से लौटा था संक्रमित
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि मुंबई से चलकर आए व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए हम तैयार हैं. डॉ सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.