बलरामपुर: जनपद में होम क्वारंटाइन किये गये लोग बाहर घूम रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिये जिला प्रशासन निगरानी टीमों और थानों के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवा रहा है.
बलरामपुर में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर दर्ज होगा मुकदमा - coronavirus
यूपी के बलरामपुर में लोग होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों के इस रवैये से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है. अब होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
दरअसल, जिले में बाहर से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को होम क्वारंटाइन कर रही है. वहीं कुछ लोग होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं औऱ घर से बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है.
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेता रही है. एसपी ने बताया कि ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जनपद के 13 थानों में 62 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं. भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कुल 1967 लोगों को पुलिस नामजद कर चुकी है.