उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कालाबाजारी करने वाले 6 दुकानदारों पर FIR दर्ज - coronavirus lockdown

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में दुकानदार अधिक दाम पर सामान बेचकर मुनाफा कमा रहे है. डीएम के आदेश पर ऐसे 6 व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.

balrampur news
दोगुने रेट में सामान बेचने वाले 6 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Apr 28, 2020, 8:50 AM IST

बलरामपुर: कोरोना लॉकडाउन के बीच जिले के थोक व फुटकर व्यापारी माल ना आने का बहाना बनाकर लोगों को लूट रहे हैं. वहीं, ग्राहक भी तय समय में दुकानों के खुलने की समस्या के चलते अधिक दामों में सामान खरीदने को मजबूर हैं. डीएम ने विभिन्न अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, अब तक 6 व्यापारियों पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.

6 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जियां, फल सब महंगे दामों में बिक रहे हैं. सबसे बुरा हाल तो उन वस्तुओं का है, जिन पर प्रदेश सरकार ने बैन लगा रखा है. लॉकडाउन के बीच पान मसाला, गुटखा, डली, सिगरेट और शराब जैसे नशीले पदार्थों की दोगुने-तिगुने दामों में चोरी-छिपे बिक्री हो रही है. दरअसल, जिले के थोक व्यापारी दोगुने दामों पर फुटकर व्यापारियों को सामान दे रहे हैं, और यही व्यापारी अपने ग्राहक को अधिक दामों में सामान बेच रहे हैं.

6 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी की शिकायत जिला प्रशासन को मिलते ही अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए गए. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अब तक 6 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. लेकिन नशे के सामान की कालाबाजारी चोरी छिपे अब भी जारी है.

बलरामपुर डीएम कृष्णा करुणेश

इस बारे में बलरामपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि जिन सेक्टरों में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, वहां के अभी तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गयी हैं. अन्य व्यापारियों की जांच के लिए अधिकारियों को ग्राहक के तौर पर भेजा जा रहा है. इस तरह का मामला पाए जाने पर संबंधित व्यापारी पर एफआईआर दर्ज कर दुकान को सील कर दिया जाएगा, साथ ही व्यापारियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details