बलरामपुर: जिले में एसपी देव रंजन वर्मा ने नियमों का उल्लंघन करने पर तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं 5 पुलिसकर्मियों का चालान किया है. इसमें क्षेत्राधिकारी नगर, गैसड़ी के कोतवाल और एक उप निरीक्षक सहित चार अन्य लोग शामिल हैं.
बलरामपुर: एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों का किया चालान, तीन से मांगा स्पष्टीकरण - एसपी देव रंजन
यूपी के बलरामपुर में एसपी देव रंजन ने तीन अधिकारियों और 5 पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. सभी ने कोरोना महामारी और वाहन एक्ट से संबंधित गलतियां की थीं.
![बलरामपुर: एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों का किया चालान, तीन से मांगा स्पष्टीकरण etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:07:13:1595515033-up-blp-01-story-on-policemen-s-challan-in-balrampur-pkg-7203250-23072020192711-2307f-1595512631-618.jpg)
जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में विभिन्न थानों में कोरोना महामारी के कारण बाजारों को शाम 7 बजे बंद करने का निर्देश है. पुलिसकर्मी अपने गरुण वाहिनी के द्वारा फ्लैग मार्च कर रोजाना दुकान बंद करवाते हैं. बीते बुधवार को भी बंदी करवाने के लिए पुलिस का दस्ता निकला था, लेकिन नियमों की अनदेखी करना पुलिस वालों को भारी पड़ गया. इस दौरान कई पुलिसवालों ने कोरोना महामारी और वाहन एक्ट से संबंधित गलतियां की थीं.
एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस वालों द्वारा किसी भी नियम को लेकर गलतियां करना गलत बात है. तीन अधिकारियों से उनके फुल ड्रेस में न होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं 5 पुलिसकर्मियों का चालान किया गया है. इसमें क्षेत्राधिकारी नगर, गैसड़ी के कोतवाल और एक उप निरीक्षक सहित चार अन्य लोग शामिल हैं.