उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, कड़ाई से होगा आचार संहिता पालन

चुनावों की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन और निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है. बलरामपुर में डीएम और चुनाव से संबंधित अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

election

By

Published : Mar 13, 2019, 10:52 AM IST

बलरामपुर : चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है. आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन, नेताओं और अन्य संबंधित व्यक्तियों पर निगरानी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि नेताओं की प्रचार सामग्रियों को हटाने का काम किया जा रहा है.

चुनाव की तैयारियों के बारे में बताते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि मतदाताओं को नामांकन के दिन तक शत-प्रतिशत मतदेय पर्चियां उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है. इसमें उनके बूथ के नाम के साथ-साथ उनकी फोटो आईडी भी होगी. जिले का मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है इसलिए इस बार प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

उन्होंने बताया कि श्रावस्ती लोकसभा सीट पर कुल 1900092 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 1031718 पुरुष और 878294 महिलाएं हैं. इसके अतिरिक्त 80 वोटस थर्ड जेंडर के हैं. उन्होंने कहा कि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र सीट पर 12 मई को छठवें चरण में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिलाधिकारी कृष्णा कमलेश ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में दो जिले शामिल हैं बलरामपुर और श्रावस्ती. तुलसीपुर, गैसड़ी और बलरामपुर (सुरक्षित) समेत तीन विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले में हैं, जबकि श्रावस्ती और भिनगा विधानसभा सीट श्रावस्ती जिले में पड़ती हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण में वोटर लिस्ट को पूरी तरह से सही कर लिया गया है. इस बार कुल 32 हजार नए वोटर्स जोड़े गए हैं, जबकि 19 हजार मतदाताओं को सूची से हटाया गया है.

डीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके इसलिए प्रत्येक विधानसभा में 3-3 उड़ाका दल गठित किए गए हैं, जो निर्धारित नकद राशि से अधिक धनराशि पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता को लागू करने और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भी प्रत्येक विधानसभा में 3-3 दलों का गठन किया गया है. प्रत्येक दल के साथ एक-एक कैमरामैन भी होगा, जो वीडियोग्राफी करके चुनाव आयोग को सूचना देने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details