बलरामपुर: पाकिस्तान से आईं टिड्डियों के तीन दल शनिवार की देर शाम तक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पहुंच गए. एक दल श्रावस्ती जिले से होते हुए शिवपुरा क्षेत्र में, एक दल तुलसीपुर क्षेत्र में और एक दल जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में पहुंचा. टिड्डी दल के दिखते ही लोगों ने थाली, ढोल बजाकर और धुंआ करके भगाने का प्रयास किया, लेकिन रात हो जाने के कारण टिड्डियां खेतों और पेड़ों पर बैठ गई.
किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें
टिड्डियों के कारण किसानों के ऊपर बड़ा संकट आन पड़ा है. बाढ़ के कारण जहां पहले ही कम पैदावार की आशंका थी. वहीं अगर टिड्डियों का कहर जारी रहा तो किसान इस बार भूखों रहने को मजबूर होंगे. रविवार की सुबह होते ही किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए थालियां बजाकर टिड्डी दल को खेतों से भगाया, लेकिन बड़ी संख्या में पहुंची टिड्डियों के कारण किसानों की समस्या कम नहीं हो रही है. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी टिड्डी दल का प्रकोप देखा गया. लोगों ने अपने घर की छतों से तेज आवाज करके टिड्डी दल को भगाया.