उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: टिड्डियों ने किसानों पर बरपाया कहर

यूपी के बलरामपुर में टिड्डी दल के हमले से किसान परेशान हैं. वहीं कृषि विभाग का कहना है कि हमारी टीम पूरी तरह से सक्रिय है. किसानों की फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा.

balrampur news
बलरामपुर में पहुंचे टिड्डियों के तीन दल

By

Published : Jul 12, 2020, 10:51 PM IST

बलरामपुर: पाकिस्तान से आईं टिड्डियों के तीन दल शनिवार की देर शाम तक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पहुंच गए. एक दल श्रावस्ती जिले से होते हुए शिवपुरा क्षेत्र में, एक दल तुलसीपुर क्षेत्र में और एक दल जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में पहुंचा. टिड्डी दल के दिखते ही लोगों ने थाली, ढोल बजाकर और धुंआ करके भगाने का प्रयास किया, लेकिन रात हो जाने के कारण टिड्डियां खेतों और पेड़ों पर बैठ गई.

किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें
टिड्डियों के कारण किसानों के ऊपर बड़ा संकट आन पड़ा है. बाढ़ के कारण जहां पहले ही कम पैदावार की आशंका थी. वहीं अगर टिड्डियों का कहर जारी रहा तो किसान इस बार भूखों रहने को मजबूर होंगे. रविवार की सुबह होते ही किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए थालियां बजाकर टिड्डी दल को खेतों से भगाया, लेकिन बड़ी संख्या में पहुंची टिड्डियों के कारण किसानों की समस्या कम नहीं हो रही है. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी टिड्डी दल का प्रकोप देखा गया. लोगों ने अपने घर की छतों से तेज आवाज करके टिड्डी दल को भगाया.

किसानों का कहना है कि करोड़ों की संख्या में यहां पहुंची टिड्डियों ने हमारी फसलों को तबाह करना शुरू कर दिया है. हम लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द हमारी सहायता करें. कृषि विभाग की मानें तो टिड्डी दल जिले से भागकर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर चुका है और जिले में टिड्डी दलों ने फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. बावजूद इसके जिले में किसानों की फसलों पर खतरा अभी टला नहीं है.

जिला कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
जिला कृषि अधिकारी मंजीत सिंह के अनुसार बाराबंकी जिले से एक टिड्डी दल के बलरामपुर की ओर आने की सूचना है. कृषि विभाग लगातार टिड्डी दल पर निगरानी कर रहा है और किसानों को टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए जागरूक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details