उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन - मुजफ्फरनगर

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर यूपी में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. बलरामपुर और कन्नौज में किसान यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की.

किसान यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
किसान यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Dec 21, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 5:55 PM IST

बलरामपुर:जिले में कृषि कानून के विरोध में किसान यूनियन भानू गुट की अगुवाई में किसानों ने तुलसीपुर तहसील में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया. सोमवार को किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा, जिला प्रभारी सियाराम विश्वकर्मा के अगुवाई में किसानों ने तहसील के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. किसान यूनियन ने कृषि बिल को वापस लिए जाने, किसान आंदोलन के दौरान किसान नेताओं पर दर्ज मुकदमे को हटाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा ने "बताया कि नया कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून है. प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर ज्ञापन कार्यक्रम किया गया है."

कन्नौज में अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

कन्नौज में कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर भी विरोध जताया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि कृषि कानून रद्द किए जाए. भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष हासिम अली के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिराहा पार्क पहुंचे.

कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया

कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते हुए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भैंस से आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाकियू ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द कानून को रद्द किया जाएं नहीं तो कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

मुजफ्फरनगर में महिलाओं ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सोमवार को जनकल्याण उपभोक्ता समिति की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने किसान आंदोलन को अपना समर्थ दिया. महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिन का उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के आयोजक एडवोकेट मनेश गुप्ता ने बताया कि "जो किसान कृषि बिल को लेकर दिल्ली बॉडर पर अपनी लड़ाई लड़ रहे है, उन्हें मुजफ्फरनगर की जनकल्याण उपभोक्ता समिति ने अपना समर्थ देते हुए एक दिन का उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details