बलरामपुर:दिल्ली में पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम को शनिवार देर शाम बलरामपुर ले आया गया था. यहां यूसुफ के साथ ही उसके परिवार वालों से यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काफी देरी तक पूछताछ की. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम आतंकी अबू यूसुफ के गांव बढ़या भैंसाही पहुंची और उसकी बहन मुनीजा से बातचीत की. भाई के बारे में कई अहम खुलासे करते हुए मुनीजा ने बताया कि हम लोग पहले सुन्नी हुआ करते थे फिर बाद में देवबंदी हो गए और उसके बाद जब भाई सऊदी अरब से वापस आए तो हमने मुस्लिम धर्म का अहले हदीस फिरका अपना लिया.
'भाई को नहीं थी दौलत की चाह'
आतंकी अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम के पैसे के सोर्स के बारे में मुनीजा ने बताया कि उन्हें पैसे से मोहब्बत नहीं थी. वह कभी नहीं चाहते थे कि उनके पास बहुत सारी दौलत हो जाए और वे बहुत बड़े आदमी बन जाएं. डिस्क की हड्डी खराब हो जाने की वजह से वे ज्यादातर बेड रेस्ट पर ही रहते थे. 4 बच्चों और बीवी के भरण-पोषण के लिए जब कोई आमदनी नहीं थी तो मेरी भाभी की बहन घर के खर्च के लिए पैसा भेज दिया करती हैं. इसके साथ ही थोड़ा बहुत खर्च दुकान से भी चल जाता था. अबु युसूफ की बहन ने बताया कि मेरी भाभी की बहन सिलाई का काम करती हैं.
'पिता से अलग रहता था भाई'
अबु युसूफ की बहन मुनीजा ने बताया कि भाई और भाभी अब्बा से काफी समय पहले ही अलग हो गए थे. इनके भरण- पोषण के लिए मेरी भाभी की बहन पैसे भेजती थीं. फिर भी हम लोगों का परिवार बहुत ज्यादा अलग नहीं था. वह अपने पोर्शन में रहते थे और हम लोग अपने चाचू और अपने अब्बा के पोर्शन में रहा करते थे.
'भाभी ने मना किया पर वो नहीं मानें'
दहशतगर्दी के सामान के बारे में किए गए सवाल पर मुनीजा ने कहा कि भाई घर में काफी बड़े थे. इसलिए हम सभी लोग उनकी बहुत ही इज्जत किया करते थे. वह जब भी घर में आते थे तो हम लोग कभी भी उनका बैग या सामान चेक नहीं करते थे. वो जाकर अपनी बीवी को अपना बैग देते और वही उनका बैग रख दिया करती थीं. वह खाने-पीने का सामान लाते तो हम लोगों को भाभी दे देती थीं, लेकिन मेरी भाभी बताती हैं कि जब उन्हें इस तरह की कार्यशैली का एहसास हुआ तो उन्होंने भाई को काफी बार ऐसा न करने के लिये कहा.
मुनीजा ने बताया कि भाभी ने इसी ठंडक के मौसम के शुरुआत के पहले इस तरह की गतिविधियों में उन्हें संलिप्त होते देखा. तब उन्हें मना करने की कोशिश भी की. साथ ही बताया कि जब भाभी आयशा इस तरह के काम को करने से मना करती तो वह कहते थे कि मैं जो कर रहा हूं, मुझे करने दो. हम सबका अल्लाह ही मालिक है, वही हम सब का ख्याल रखेगा.