बलरामपुर :उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी. हादसे की सीबीआई जांच कराए जाने के आदेश के बाद कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है. प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस पर पलटवार किया है. आबकारी मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के पास न तो कोई नैतिकता बची है और न ही उनके नेता के पास अब कोई विजन है.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल मंगलवार को पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके साथ प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर और भाजपा महिला मोर्चा की रेखा गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. ईटीवी भारत से बातचीत में नितिन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी इतनी बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने के बाद राजनीति कर रही है, उन्हें यह नहीं दिखाई देता है कि देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री घटनास्थल पर गए और पीड़ितों की मदद की.