बलरामपुर:आज पूरे देश में नौ दिनों तक पूजी गई मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण इस बार जुलूस निकालने पर पाबंदी है. इस वजह लोग बिना किसी ताम झाम के दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए नदियों की तरफ जा रहे हैं. इसी कड़ी में बलरामपुर में भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है.
9 दिनों तक हुई पूजा
9 दिनों तक पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विषर्जन राप्ती नदी के तट पर किया जा रहा है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ती स्थापना पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसके चलते इस बार दुर्गा प्रतिमाओं की संख्या पहले से कहीं कम है.
विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था
प्रशासन ने विषर्जन के लिए रविवार और सोमवार के दिनों का समय निर्धारित किया है, जिससे राप्ती नदी व जिले के अन्य प्रतिमा विसर्जन स्थलों के तट पर भीड़ न हो. दुर्गा प्रतिमाओं के साथ आए ज्यादातर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखाई दिए, न तो लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन ही किया जा रहा है. विषर्जन स्थल पर कुछ लोग एक साथ डांस करते भी दिखे.
मौजूद हैं बड़े अधिकारी
विषर्जन स्थल पर सीओ व एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. नदी में स्टीमर व गोताखोरों की टीम भी तैनाती की गई है. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. यदि हो भी उस पर समय रहते काबू पाया जा सके.
एसडीएम डॉ. नागेंद्रनाथ यादव ने बताया कि दो दिनों में पंडालों में स्थापित की गई मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था की गई है. घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है. इसके साथ ही तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं, जिससे किसी तरह की समस्या न हो. वहीं, सीओ सिटी वरुण मिश्र ने बताया कि इस बार दो दिनों में मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है. सभी मूर्तियों को नंबर दिया गया है और वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.