उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, लोगों ने लगाया प्रशासन पर आरोप - यू.पी बलरामपुर में बाढ़ से जन जीवन अस्त वयस्त

जिले में तीन दिन से हो रही तेज बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण सड़कें टूट गई हैं और लोगों के घरों में पानी भर गया है. लोगो का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.

बाढ़ में डूबा गांव

By

Published : Jul 11, 2019, 9:49 PM IST

बलरामपुर:जिले में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी समस्या हो गई है. लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तमाम सड़कें बाढ़ में बह चुकीं हैं. वहीं लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल सिंघवारा, गौरा चौराहा, ललिया, शिवपुरा, महाराजगंज, हरैया सतघरवा क्षेत्रों में भी है. लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा महज कागजों में मदद मुहैया करवाई जा रही है, लेकिन धरातल पर इसकी स्थिति बिल्कुल उलट है.

बाढ़ के चलते पानी में डूबा गांव.

बाढ़ से बुरे हुए हालात-

  • तीन दिन से हो रही तेज बारिश के कारण बलरामपुर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
  • जिले के तराई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.
  • तमाम सड़कें बाढ़ के कारण कट गई हैं.
  • लोगों के घरों में पानी घुस चुका है.
  • पार करने के लिए लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा लेना पड़ रहा है.

यहां पर जो समस्याएं हैं. उसे तत्काल दूर करने का काम किया जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था कई इलाकों में करवाई गई है.
- डॉ नागेंद्र यादव, एसडीएम, बलरामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details