बलरामपुर : जनपद के नगर तुलसीपुर में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर वर्ष बरसात के मौसम में जलभराव की वजह से नगर के सैकड़ों लोग परेशान होते हैं. घरों में हफ्तों तक पानी भरा रहता है. जलभराव के चलते पूरे नगर की विद्युत सप्लाई भी कई दिनों तक बंद करनी पड़ती है. यहां तक कि विद्युत उपकेंद्र में भी पानी भर जाता है. इसकी वजह से लोगों में काफी आक्रोश है.
बरसात के दिनों में घुस जाता है घरों में पानी, कई दिनों तक काटनी पड़ती है पूरे नगर की बिजली
नगर पंचायत तुलसीपुर के नई बस्ती मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में बरसात के समय जलभराव हो जाता है. नगर के सैकड़ों लोग जलभराव की समस्या से हर वर्ष जूझते हैं. यहां तक कि हफ्तों तक विद्युत उपकेंद्र जलमग्न रहता है.
नगर पंचायत तुलसीपुर के नई बस्ती मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में बरसात के समय जलभराव हो जाता है. ईशावाश्यम इंटर काॅलेज के प्रबंधक अक्षत पांडेय ने कहा कि बरसात के दिनों में बच्चे पानी के बीच से होकर स्कूल पहुंचते हैं. यह पूरा क्षेत्र बरसात में टापू बना रहता है. जल निकासी व्यवस्था को लेकर कई बार नगर पंचायत सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया. नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि नगर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या होती है. बरसात से पहले ही समस्या का निदान हो जाएगा. इसको लेकर रहवासियों ने अधिकारियों को पत्र भी भेजा है.
इसे पढे़ं- अखिलेश पर गरजे शिवपाल, बोले- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दो