बलरामपुर :जिले के गैंसड़ी इलाके के एक गांव में गैंगरेप के बाद मौत की शिकार हुई युवती के परिजनों से मिलने, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे. जहां उन्होंने बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बढ़ते आत्मविश्वास और विकास से विपक्षी दल सदमे में है. विपक्ष फसाद कराकर दलितों के वोट बैंक में सेंध मारी करना चाहते हैं. लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर चुका है. विपक्ष बेनकाब हो चुके हैं.
'आम्बेडकर को दिया सम्मान'
डॉ निर्मल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर को सम्मान देने के लिए उनसे जुड़े पंच तीर्थों का विकास करवाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव आम्बेडकर की फोटो सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने के लिए आदेश दिए. आजादी के बाद पहली बार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा जारी किया गया. जिसमें स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत आज अनुसूचित जाति के युवा उद्यमी बन रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर दलितों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
'हो रहा दलितों का विकास'