बलरामपुर: जिले में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने के लिए डीएम श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में पैदल निकल कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. डीएम और एसपी की टीम ने कर्फ्यू के अनुपालन में दुकानें बंद करने की अपील की. उन्होंने नगर के प्रमुख बाजारों में गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर के जरिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और अपनी दुकानों पर 6 गज की दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
जिले में 595 कोरोना केस
गौरतलब है कि जिले में शनिवार तक 595 कोरोना के एक्टिव केस पाए गए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रत्येक रविवार को मिनी कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. रविवार को जिले में दवा, फल, सब्जी, दूध, डेयरी, रेस्टोरेंट और भोजनालय को छोड़कर समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगें. इसके अलावा सोमवार से जिले में रात्रि 09 बजे से सुबह 06 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा.