उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस - जिलाधिकारी श्रुति

बलरामपुर में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर तीन खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

DM send Notice to three block education officers in balrampur
तीन खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी.

By

Published : Mar 26, 2021, 11:59 PM IST

बलरामपुर :जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक ससमय करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. जर्जर भवनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें. समीक्षा के दौरान जनपद के तीन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुये गैंसड़ी, हर्रैया, पचपेड़वा को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करें. परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना सम्बन्धी 14 मूलभूत सुविधाओं की स्थिति एवं फील्ड समस्याओं को दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों का भ्रमण किया जाए एवं लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाए.

समीक्षा बैठक में डीएम ने विनियमित क्षेत्रों के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं हेतु व्यय की प्रगति, जिला खनिज निधि के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं की तथा सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के तहत एसआरजी, एआरपी एवं डायट मेंटर द्वारा विगत माह में विद्यालयों में किये निरीक्षण लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की स्थिति की जानकारी ली.

शिक्षा के लिए डिजिटल पहल के तहत दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षकों द्वारा कोर्स पूर्ण करने का प्रतिशत, दीक्षा ऐप एवं शैक्षणिक सामग्री का उपयोग बढ़ाने हेतु आउटरीच कार्यक्रमों का संचालन, जिसमें प्रत्येक स्कूल में व्हाट्सऐप ग्रुपों का संचालन व प्रत्येक स्कूल में स्मार्ट क्लास की उपलब्धता, सामुदायिक सहभागिता, दूरदर्शन एवं रेडियो में शैक्षणिक सामग्री का लाभ प्राप्त करना, मिशन प्रेरणा यू-ट्यूब चैनल आदि ई-लर्निंग इनिसिऐटिव को बढ़ावा देना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई.

ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र, पीडी अनिल कुमार, डीपीआरओ नीलेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पाण्डेय तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details