उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: बुजुर्गों के लिए चलाया जा रहा 'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' अभियान - कोरोना से बचाव के टिप्स

बलरामपुर में बुजुर्गों को कोरोना से बचाने के लिए 'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' जागरूकता अभियान जिला प्रशासन ने चलाया. इसमें जिलाधिकारी ने बुजुर्ग जनों सो बात की. उनका हाल जाना और कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए.

etv bharat
बलरामपुर में बुजुर्गों के लिए चलाया जा रहा अभियान

By

Published : May 2, 2020, 3:25 PM IST

बलरामपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है. इस वायरस की चपेट में 50 और 70 साल के लोग आ रहे हैं. इसके लिए जिले में 'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' जागरूकता अभियान जिला प्रशासन ने चलाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई बुजुर्गों से फोन पर बात करके उनका हाल जाना और उन्हें कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए.

बलरामपुर में इस अभियान की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने जिले के कई बुजुर्गों से फोन के माध्यम से बात की. इस दौरान जिलाधिकारी ने उनसे न केवल हाल चाजाना बल्कि उन्हें कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए.

'सुरक्षित दादा- दादी, नाना-नानी' अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में की गई है. इस अभियान के अंतर्गत बलरामपुर जिले के सभी बुजुर्ग नागरिकों की जरूरतों को देखते हुए बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास के लिए किया गया है. ताकि वह मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह कर इस संक्रमण से खुद को बचाने में समर्थता हासिल कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details