बलरामपुर: नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. जिसका मुख्य कारण समाज के लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां और अफवाहों का होना है. डीएम कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जनता से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.
डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पहले जान और समझ लें, फिर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि भ्रांतियों और अफवाहों के कारण तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. लोगों में इस कानून की जानकारी न होना और समाज में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के कारण विरोध प्रदर्शन उग्र हो रहा है.
अफवाहों पर न दें ध्यान
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रांतियों या अफवाहों पर ध्यान न दें. यह कानून आपके लिए है, आपकी सुरक्षा के लिए है. यह कानून केवल पड़ोसी देशों के शरणार्थियों के लिए लागू किया जा रहा है. किसी भी आम व्यक्ति को इस कानून से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.