बलरामपुर : नव वर्ष के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन के लिए शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भक्तों ने माता के दर्शन कर नये साल के लिए मंगलकामना की.
नववर्ष के पहले दिन देवीपाटन शक्तिपीठ में आस्था की लाइन
बलरामपुर के देवीपाटन में नये साल के पहले दिन मां पाटेश्वरी के दर पर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा. इस दौरान महामाई के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजित हो उठा.
दरअसल नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद दूरदराज क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोर से ही शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पहुंच कर सूर्य कुंड में स्नान किया. साथ ही कतारबद्ध होकर मां पाटेश्वरी का दर्शन और पूजन भी किया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.
वहीं मंदिर प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का प्रयोग किए जाने को लेकर माइक साउंड के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया. इस बाबत देवीपाटन पीठाधीश्वर ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए साफ-सफाई और अन्य विंदुओं को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.