बलरामपुर: सोमवार को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों सहित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन को भी खोल दिया गया. सरकार के निर्देशों के अनुसार ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन और पूजा की.
श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर मंदिर परिसर में महंत मिथिलेश नाथ योगी के साथ एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, सीओ तुलसीपुर, एसडीएम तुलसीपुर आदि अधिकारियों ने बैठक कर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और वह नियमों का पालन करते हुए दर्शन पूजन कर सकें, इसलिए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. इस विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ मंदिर देवीपाटन के पट पहले कभी बंद नहीं किए गए थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी देशव्यापी लॉकडाउन में यह मंदिर भी बंद कर दिया था.
श्रद्धालु रख रहे विशेष ख्याल
पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने कहा कि श्रद्धालु ग्लव्स पहनकर ही प्रसाद चढ़ाएंगे. श्रद्धालुओं के मस्तक पर पुजारी टीका नहीं लगाएंगे. मंदिर में दर्शन करने का समय पूर्ववत रहेगा. सुबह चार बजे से सायं साढ़े तीन बजे तक और शाम सात बजे से रात दस बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. किसी भी दशा में भीड़ नहीं होने दी जाएगी.