उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : मंच से अधिकारियों को फटकार लगा गए डिप्टी सीएम - maharana pratap birth anniversary

बलरामपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब 15 सालों से चली आ रही कार्यशैली को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा अगर किसी समस्या को बताया जाता है, तो अधिकारी उसे प्राथमिकता के साथ अवलोकन करके समाप्त करने का काम करें.

मंच से संबोधित करते डिप्टी सीएम.

By

Published : Jun 6, 2019, 7:47 PM IST

बलरामपुर:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम इमलिया कोडर स्थित दीनदयाल शोध संस्थान मरू विकास परिषद के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया. वहीं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ सभी को काम करने की नसीहत दी.

मंच से संबोधित करते डिप्टी सीएम.
  • महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पचपेड़वा के इमलिया कोडर पहुंचे.
  • उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से अधिकारियों को कड़ी भाषा में नसीहत देते हुए कहा कि ये सरकार प्रदेश के 23 करोड़ लोगों की सरकार है.
  • किसी एक व्यक्ति की संतुष्टि के लिए अगर कोई कार्य कर रहा है तो वह अब संभल जाए.
  • खासकर पुलिस व प्रशासन के लोग यहां पर मौजूद हैं. मैं उनको इस मंच से खुलेआम कहना चाहता हूं कि वे लोग सुधर जाएं.
  • उन्होंने कहा कि अब 2 साल बीत चुके हैं. किसी सरकार की कार्यशैली को समझने के लिए यह बहुत लंबा वक्त होता है.
  • आप लोगों ने जो पिछले 15 सालों से कार्य किया है. अब उस कार्यशैली को बदलने का वक्त आ गया है.

हम सेवाभाव के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश की 23 करोड़ जनता की संतुष्टि के लिए काम कर रहे हैं. यदि हमारे कार्यों से जनता संतुष्ट नहीं हुई तो अब उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. यदि अधिकारी अब जनता की सेवा भावना में किसी तरह की कोताही करता है, तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details