बलरामपुर: NRC और CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन की आग नेपाल के सीमावर्ती जिला बलरामपुर भी पहुंच चुकी है. यहां शहर के मजीद मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने कानून के विरोध में सड़क जाम कर दी. सरकार से कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा और सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.
समुदाय विशेष के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
- सोमवार को जनपद में समुदाय विशेष के लोगों ने NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- इस दौरान लोगों ने शहर के सबसे व्यस्तम बाजार को तकरीबन 1 घंटे तक जाम रखा.
- प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.
- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से CAA को वापस लेने की मांग की है.
- प्रदर्शनकारियों ने सैय्यद और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली के नेतृत्व में एसडीएम सदर को ज्ञापन भी सौंपा.