उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर:CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन, सरकार से की कानून को वापस लेने की मांग - बलरामपुर की खबर

यूपी के बलरामपुर में समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा.

etv bharat
CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन..

By

Published : Dec 17, 2019, 3:14 AM IST

बलरामपुर: NRC और CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन की आग नेपाल के सीमावर्ती जिला बलरामपुर भी पहुंच चुकी है. यहां शहर के मजीद मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने कानून के विरोध में सड़क जाम कर दी. सरकार से कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा और सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन..

समुदाय विशेष के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

  • सोमवार को जनपद में समुदाय विशेष के लोगों ने NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान लोगों ने शहर के सबसे व्यस्तम बाजार को तकरीबन 1 घंटे तक जाम रखा.
  • प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.
  • प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से CAA को वापस लेने की मांग की है.
  • प्रदर्शनकारियों ने सैय्यद और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली के नेतृत्व में एसडीएम सदर को ज्ञापन भी सौंपा.

दरअसल, प्रदर्शनकारी नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंच कर ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने इस बात की मंजूरी नहीं दी. जिस पर प्रदर्शनकारी बिफर गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर, तहसीलदार समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई.

हम सरकार से अपील करते हैं कि वह इस तरह का कोई कानून ना बनाए, जिसके जरिए इस देश की संप्रभुता और एकता पर असर पड़े. हमने एसडीएम सदर के माध्यम से कानून को रद्द करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि यह ज्ञापन राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया जाएगा.
-सैयद अहमद रजा, मुस्लिम धर्मगुरु


ABOUT THE AUTHOR

...view details