बलरामपुरः जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुदरा ग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक बच्चे का शव तालाब में बोरे में मिला था. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मेला देखने गए 9 वर्षीय बच्चे को गांव के ही युवकों ने गला दबाकर मार डाला और शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस की पड़ताल में पकड़े गए युवकों ने बच्चे के शारीरिक उत्पीड़न की बात भी कबूली है.
गला दबाकर हुई थी मेला देखने गए बच्चे की हत्या, दो गिरफ्तार - बलरामपुर में अपराध
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक बच्चे का शव तालाब में मिला था. जांच में जुटी पुलिस ने खुलासा किया है कि दो युवकों ने बच्चे की हत्या की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बलरामपुर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही होगी कड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है. बच्चे के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही जांच के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.