बलरामपुर:जिले के देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ से ट्रांसफर होकर आए होमगार्ड के ब्लाक अधिकारी का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार अयोध्या के रहने वाले राज कुमार वर्मा 25 जून को लखनऊ से ट्रांसफर होकर बलरामपुर आए थे. वह देहात थाना क्षेत्र के धूसाह गांव में एक कमरे में रह रहे थे. मंगलवार रात पड़ोसियों द्वारा कमरे में शव लटके होने की सूचना देहात थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. सब इंस्पेक्टर श्रीराम यादव ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा गया तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था.