बलरामपुर :जिले में सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के बाहर पुआल में छिपाकर रखा गया शव मिला है. शव की पहचान उसी गांव के निवासी दिलशाद की 24 वर्षीय पुत्री मोमिना के रूप में हुई है. मृतका पति से अनबन के चलते अपने मां के पास कुछ माह से रह रही थी.
विवाहिता का पुआल में मिला शव, मां ने पति पर लगाए आरोप - पुआल में मिला शव
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. शव को पुआल से छिपाकर रखा गया था. मृतका की मां ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
![विवाहिता का पुआल में मिला शव, मां ने पति पर लगाए आरोप dead body found in field in nevada village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10014669-269-10014669-1608979353836.jpg)
मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्ष पूर्व जावेद पुत्र बैतुल्लाह निवासी गोपालापुर से उसकी पुत्री का विवाह हुआ था. दहेज की मांग को लेकर दोनों में अनबन चल रहा था. उसकी पुत्री को जावेद लाकर मायके में छोड़ गया था.
क्षेत्राधिकारी राधा रमण ने बताया कि पति से अनबन के चलते मृतका कुछ माह से अपने मायके मां के पास रह रही थी, जिसका शव गांव के बाहर पुआल में मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतका की मां रजिया खातून ने मृतका के पति जावेद पुत्र बैतुल्लाह निवासी गोपालापुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.