बलरामपुर:जिले के गैडास बुजुर्ग थाना के सामने बुधवार को एक दलित ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. दलित जमीन के विवाद से काफी आहत था. उसने कई बार अधिकारियों के सामने इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन इंसाफ न मिलता देख आहत होकर उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. दलित को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है. आत्मदाह से पहले युवक ने फेसबुक पर आकर लाइव किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है.
जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन: ग्राम दोबाहा निवासी राम बुझारथ (35) की कुछ जमीन गैडास बुजुर्ग थाने के बगल में पड़ी थी. जिसे वह अपना बता रहा था. इस जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन था. इस जमीन को लेकर उसने कई बार अधिकारियों से न्याय की गुहार भी लगाई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार को थाने के बगल की इस जमीन पर पुलिस आवासीय परिसर निर्माण कार्य भी आरंभ करा दिया गया था. जिससे आहत होकर आज राम बुझारत थाने के सामने पहुंचा. राम बुझारत ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. थाने के सामने दलित को आग लगाते देख पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई. गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने राम बुझार्थ की हालत नाजुक देखते हुए उसे बहराइच के लिए रेफर कर दिया.