बलरामपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए. आनन-फानन में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज जारी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.
- एक माह पहले एक युवक मोहल्ले की एक लड़की को भगा ले गया था.
- सोमवार को लड़की का भाई किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था.
- इसी दौरान लड़की को अगवा करने वाले लोगों ने लड़की के भाई पर हमला कर दिया.
- शिवराज चौहान, विष्णु चौहान और मुन्ना चौहान नाम के लोगों ने युवक पर हमला किया था.