उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक पर धारदार हथियार से किया हमला - criminals attacked on young man

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए, जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बलरामपुर में दिनदहाड़े युवक पर बदमाशों ने किया हमला.

By

Published : Sep 10, 2019, 7:58 AM IST

बलरामपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए. आनन-फानन में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज जारी है.

बलरामपुर में दिनदहाड़े युवक पर बदमाशों ने किया हमला.

क्या है पूरा मामला

  • मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.
  • एक माह पहले एक युवक मोहल्ले की एक लड़की को भगा ले गया था.
  • सोमवार को लड़की का भाई किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था.
  • इसी दौरान लड़की को अगवा करने वाले लोगों ने लड़की के भाई पर हमला कर दिया.
  • शिवराज चौहान, विष्णु चौहान और मुन्ना चौहान नाम के लोगों ने युवक पर हमला किया था.

यह भी पढ़ें: ...अब 13 और 14 को रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव

हमारा लड़का किसी काम से बाहर गया था. वह लौट ही रहा था कि विपक्षी लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
-अन्नू, घायल की मां

घायल युवक अब खतरे से बाहर है. उसका इलाज जारी है.
-डॉ. शिवपाल

पीड़ित पक्ष के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हम आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लेंगे.
-कर्मवीर सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details