बलरामपुर:जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. युवक का शव गांव के पास एक बाग में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि रमवापुर गांव निवासी अब्दुल्ला (36) पिछले महीने मुंबई से गांव लौटा था. रात में करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसे बुलाया. खाना खाने जा रहे अब्दुल्ला अपनी पत्नी को अभी आ रहा हूं कहकर चला गया. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो पत्नी रहमतुननिशा ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन की घंटी बजती रही. लेकिन, अब्दुल्ला का फोन नहीं उठा. कई बार फोन न उठाने पर पत्नी खाना खाकर सो गई. सुबह तक अब्दुल्ला के न आने पर उसकी तलाश की जाने लगी. तभी एक लड़की ने बताया कि अब्दुल्ला का शव गांव के पास बाग में पड़ा है.