उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 13 घायल - बलरामपुर में गणेश मूर्ति विसर्जन

बलरामपुर में गणेश मूर्ति विसर्जन (Ganesh Idol Immersion in Balrampur) के बाद घर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस हादसे में घायल महिलाओं और बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 12:13 PM IST

बलरामपुर: जनपद के गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के महुआ छाती गांव के पास का है. यहां फकीरी बनकट गांव के श्रद्धालु गणेश-लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन करने क्षेत्र के महंत पोखरे पर गए हुए थे. सभी श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली एक खेत में पलट गया. हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 5 लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उतरौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

इस पूरे मामले में एसपी केशव कुमार ने बताया गणेश-लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन कर श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि मेला एवं धार्मिक पर्वों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर यात्रा करने पर लोगों को जागरूक करते हुए रोक लगाया जाए.

यह भी पढे़ं- भैया दूज पर घर लौट रहे जीजा-साले की बाइक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

यह भी पढे़ं- दृश्यम मूवी देख जीजा ने रची साली की हत्या की साजिश, बेहोश कर गला रेता, 9 दिन बाद 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details