उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में किशोरी की हत्या, बाग में मिला शव, तीन आरोपी गिरफ्तार - बलरामपुर क्राइम न्यूज

बलरामपुर में किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 12:28 PM IST

बलरामपुर: जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी का सागोन के बाग में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बताया जा रहा है कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 16 वर्षीय बेटी बीती रात अपने पिता को खाना देने गई थी. रात में वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए और तलाश में जुट गए. काफी देर खोजबीन के बाद परिजनों को बेटी का शव बरगदवा गांव के पास सागोन के बाग में मिला. किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की मां ने अपने तीन रिश्तेदारों किरण, दो बेटों संजय तथा प्रभु के खिलाफ तहरीर देकर तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी राधवेंद्र प्रताप सिंह आदि पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को बताया कि किशोरी का आरोपियों से एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ ता. आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ंः पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details