बलरामपुर :जिले के गैसडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती शाम को नहर के पास अपना खेत देखने गई थी. इस दौरान तीन युवकों ने उसे दबोच लिया था. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया था. घटना बुधवार शाम की है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.
खेत देखने गई थी युवती :कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि गैसडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती गांव के नहर के पास अपना खेत देखने गई थी. इस दौरान वहां पर मौजूद तीन युवकों ने उसे अकेला देखकर दबोच लिया. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती ने घर पहुंचकर अपनी मां को आपबीती बताई. जानकारी मिलने पर युवती की मां ने कोतवाली में आकर घटना की जानकारी दी.