बलरामपुर:पिछले एक सप्ताह से खौफ का पर्याय बने तेंदुए को शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. कुछ दिन पहले तेंदुए ने एक मवेशी को अपना निवाला बना लिया था. सोहेलवा वन जीव क्षेत्र के मध्यनगरी और गोरखिड़िहवा गांव के आस-पास के क्षेत्रों में तेंदुआ दिखाई दे रहा था. आबादी वाले इलाके में तेंदुए दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मध्यनगरी एवं गोरखिड़िहावा गांव के आस-पास तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. इस तेंदुए ने कई मवेशियों को अपना शिकार भी बनाया था. जिस कारण ग्रामीणों में खौफ का माहौल था. ग्रामीण खेतों में काम करने से घबराने लगे थे और शाम होते ही डर से घरों के अंदर चले जाते थे. कोई बाहर नहीं निकलता था. जब तेंदुआ लगातार दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. लगातार तेंदुए को पकड़ने की मांग करने पर गुरुवार को वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा लगा लगाया था. शुक्रवार को गोरखिड़िहवा गांव के पास आम के बाग में शिकार की तलाश में आया तेंदुआ पिंजड़े में फंस गया. एक सप्ताह से खौफ का कारण बने तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.