उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौचायलय में विस्फोट से दहल उठा गांव, कई किलोमीटर तक गूंजी आवाज - blast in toilet

उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शौचालय में विस्फोट होने से सनसनी फैल गई. कई किलोमीटर तक आवाज गूंजने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है.

हरैया थाना क्षेत्र
हरैया थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 9, 2023, 8:34 PM IST

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने दी जानकारी

बलरामपुरः जिले के सीमावर्ती हरैया थाना क्षेत्र के गुगली कला गांव में एक घर के शौचालय में हुए धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. धमका इतना जोरदार था कि पूरा गांव दहल उठा. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी हुई है. धमाके के बाद से गृह स्वामी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके से लापता हैं. धमाके से आसपास के कई घरों में दरार आ गई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के गुगोली कला गांव के मजरे नई बाजार में गुड्डू के घर के शौचालय के टैंक में तेज धमका हो गया. धमाके से शौचालय की छत और दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पड़ोसी राजेंद्र बहादुर सिंह की दीवार ढह गई, जबकि आसपास के कई मकानों में दरार आ गईं. धमाके की आवाज से आसपास इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों ने देखा की शौचालय की छत और दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. धमाके के बाद से गृह स्वामी और उसका पूरा परिवार लापता हो गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमाके की तह तक जाकर जांच के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया की धमाके की जांच कराई जा रही है और एसएसबी का सहयोग लिया जा रहा है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया एसएसबी की डॉग स्क्वायड द्वारा किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं की गई है. फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है. रिपोर्ट के बाद ही धमाके का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दूसरी तरह ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतना तेज था की आसपास के करीब 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी.

पढ़ेंः युवक ने सुतली बम बनाकर ट्रायल के लिए खुद की दुकान पर फेंका, धमाका होते ही बोला- किसी ने हमला कर दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details