पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने दी जानकारी बलरामपुरः जिले के सीमावर्ती हरैया थाना क्षेत्र के गुगली कला गांव में एक घर के शौचालय में हुए धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. धमका इतना जोरदार था कि पूरा गांव दहल उठा. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी हुई है. धमाके के बाद से गृह स्वामी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके से लापता हैं. धमाके से आसपास के कई घरों में दरार आ गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के गुगोली कला गांव के मजरे नई बाजार में गुड्डू के घर के शौचालय के टैंक में तेज धमका हो गया. धमाके से शौचालय की छत और दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पड़ोसी राजेंद्र बहादुर सिंह की दीवार ढह गई, जबकि आसपास के कई मकानों में दरार आ गईं. धमाके की आवाज से आसपास इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों ने देखा की शौचालय की छत और दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. धमाके के बाद से गृह स्वामी और उसका पूरा परिवार लापता हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमाके की तह तक जाकर जांच के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया की धमाके की जांच कराई जा रही है और एसएसबी का सहयोग लिया जा रहा है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया एसएसबी की डॉग स्क्वायड द्वारा किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं की गई है. फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है. रिपोर्ट के बाद ही धमाके का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दूसरी तरह ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतना तेज था की आसपास के करीब 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी.
पढ़ेंः युवक ने सुतली बम बनाकर ट्रायल के लिए खुद की दुकान पर फेंका, धमाका होते ही बोला- किसी ने हमला कर दिया