उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch : नशे में धुत कंडक्टर ने चलती बस में यात्री के साथ की गंदी हरकत, वीडियो वायरल - नशेबाज बस कंडक्टर का वीडियो वायरल

बलरामपुर में एक बस कंडक्टर का वीडियो वायरल (Bus Conductor Video Viral In Balrampur) हो रहा है. इसमें वह सिगरेट पीकर धुएं का छल्ला उड़ा रहा है. वहीं, एक दूसरे वीडियो में चलती बस में वह यात्री के साथ गंदी (Obscene Act With Young Man In Balrampur) हरकतें कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 6:33 PM IST

बलरामपुर में नशे में धुत कंडक्टर की गंदी हरकत

बलरामपुर: यूपी रोडवेज डिपो की बस के एक संविदा कंडक्टर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कंडक्टर नशे में धुत होकर न सिर्फ बस में बैठकर सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ा रहा है, बल्कि एक अन्य विडियो में बगल में बैठे यात्री के साथ गंदी हरकत भी कर रहा है.

वायरल वीडियो और यात्रियों की शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया और आरोपी बस कंडक्टर को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. आरोपी को 2 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बचाव में पक्ष रखने का नोटिस जारी किया गया है. कंडक्टर द्वारा महिलाओं के साथ भी अभद्रता किए जाने की शिकायत मिली है.

मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे बलरामपुर डिपो की बस बढ़नी कानपुर मार्ग पर बलरामपुर से निकली थी. इस पर संविदा बस कंडक्टर पंकज दुबे की ड्यूटी थी. उसने शराब बहुत ज्यादा पी रखी थी. उसने बस यात्रियों की परवाह न करके अपनी सीट पर बैठकर अपने बगल बैठे एक यात्री के साथ न सिर्फ गंदी हरकतें की, बल्कि बस में सिगरेट के धुएं का छल्ला बना कर उड़ाया. यही नहीं उसने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की.

बस कंडक्टर की इस हरकत का एक यात्री ने वीडियो बनाकर बलरामपुर के एआरएम के पास भेज दिया. साथ ही वीडियो को वायरल कर दिया. इन दोनों वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर किस हद तक नशे में है और कितनी गंदी हरकतें कर रहा है. बताया जा रहा है कि बस में बैठे कुछ यात्रियों ने कंडक्टर की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की तो विभागीय अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए.

यातायात निरीक्षक आरिफ सिद्दीकी और सहायक यातायात निरीक्षक अनिल कुमार शुक्ला ने बस का निरीक्षण करते हुए कंडक्टर को नशे में पाया. अधिकारियों ने बस के यात्रियों को उतार कर गोंडा डिपो की दूसरी बस से गंतव्य को भेजा. कंडक्टर की इस हरकत को विभाग ने बड़ी गंभीरता से लिया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:यूपी मंत्रिमंडल का लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो सकता है विस्तार, क्या राजभर को मिलेगी कुर्सी

यह भी पढ़ें:यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी को लेकर इंतजार खत्म, इन खूबियों से लैस होगा परिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details