बलरामपुर: जिले में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार और चुराए गए 35 हजार रुपये को भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के कोईलरा गांव में गुरुवार की रात को रामजी वर्मा (45) का संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर शव मिला था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर रामजी की बहू सलोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद सारी सच्चाई सामने आई. बहू ने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी. बताया कि सलोनी के मायके के रहने वाले अवनीश वर्मा (28) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी उसके ससुर रामजी वर्मा को हो गई थी. रामजी वर्मा ने दोनों को कई बार साथ देख कर विरोध भी किया था.