बलरामपुर: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक चीनी मील में भीषण हादसा हो गया. जहां पावर प्लांट में एसी कंप्रेशर फटने से एक व्यक्ति मौत हो गई और 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मिल के कर्मचारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में तकनीकी गड़बड़ी चल रही थी. मंगलवार की रात इंसुलेशन प्लांट में बिहार निवासी टेक्नीशियन बृजेंद्र बहादुर (40) मरम्मत कर रहे थे. उनके साथ मिल में बलरामपुर के बिश्नीपुर निवासी प्रभाकर (35) और गोंडा निवासी अनवर भी कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एसी का कंप्रेशर फट गया. एसी का कंप्रेशर फटने से मिल में हड़कंप मच गया. इस धमाके में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मिल के कर्मचारियों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने बृजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दोनों घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.