बलरामपुर: जिले में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक करीब 18,000 मजदूर जिले में आ चुके हैं, जिन्हें विभिन्न विद्यालयों में क्वारंटाइन किया जा चुका है. बॉर्डर पर इन मजदूरों की स्क्रीनिंग करने वाली टीम लगातार मेडिकल जांच करने के साथ-साथ नाम, पता, मोबाइल नंबर भी नोट कर रही है.
परेशान नजर आ रहे कोरोना वॉरियर्स
बॉर्डर पर काम करने वाले ये कोरोना वॉरियर्स अब परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि स्क्रीनिंग के कार्य में लगी हेल्थ टीम को समुचित साधन के अभाव में हाई रिस्क पर काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है. बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट बांटने पहुंचे सदर विधायक पलटू राम से भी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने शिकायत की और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. जिस पर विधायक ने उन्हें अपने खर्च पर मास्क उपलब्ध करवाने व उनके सुरक्षा के लिए प्रशासन से बात करने की बात कही है.
हजारों की संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूर
बलरामपुर जिले में आठ सीमा चौकियां बनाई गई हैं, जो अन्य जिलों की सीमाओं पर पड़ती है. उनमें से सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली सीमा बलरामपुर गोंडा रोड पर स्थित बहादुरपुर के पास है. जहां पर लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने आना शुरू कर दिया था.