उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी, 4 मरीजों की मौत - latest corona update balrampur

बलरामपुर में सोमवार को कोरोना के 102 नये मरीज मिले. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1547 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

संक्रमितों की संख्या में आयी कमी, चार की मौत
संक्रमितों की संख्या में आयी कमी, चार की मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 8:56 PM IST

बलरामपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को जनपद की आई जांच रिपोर्ट में रविवार के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली. वहीं उपचार से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़ने से भी स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. सोमवार को जिले में 102 नये सक्रंमित मिले हैं. जबकि, 88 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गये. वहीं बीते 24 घंटे में एक महिला सहित चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :पहली बार मतदाता बने युवाओं में दिखा उत्साह, दिल्ली से पहुंचे अपने गांव

सोमवार को 88 मरीज स्वस्थ हुए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 102 नये कोराना संक्रमित मिले हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1547 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में एक महिला सहित 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. सीएमओ ने बताया की जनपद में कुल 513 संक्रमित क्षेत्र हैं, जिनमें बलरामपुर तहसील में 280, उतरौला तहसील क्षेत्र में 102, तुलसीपुर में 131 हैं. सोमवार को 88 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए, जिन्हें एल-टू हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया.

अधिक से अधिक कराएं वैक्सीनेशन

सीएमओ ने बताया कि भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी के साथ सुधार हो रहा है. इससे पूर्व संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा था. रविवार को 148 संक्रमित मिले थे. सीएमओ ने आम जनमानस से अपील की कि वे अपनी बारी आने पर नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना का वैक्सीन का टीकाकरण कराएं और कोविड से बचाव निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details