उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, प्रशासन की अपील घर में रहें आप

यूपी के बलरामपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने बलरामपुर नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.

etv bharat
बलरामपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

By

Published : Jul 30, 2020, 5:36 PM IST

बलरामपुरः जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शासन-प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बलरामपुर जिले में अब तक कुल 244 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. इनमें से 124 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 113 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी क्रम में जिले भर में अब तक कुल 7 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

बलरामपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

जनपद में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित इलाकों में बलरामपुर शहर, श्रीदत्तगंज, उतरौला, गैंसड़ी, पचपेड़वा ब्लॉक है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बलरामपुर शहर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें व कार्यालय बंद रहेंगे.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि बलरामपुर जिले में कुल 83 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. जिले में जहां-जहां कोराना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वहां घर-घर जाकर कॉम्बिंग कराई जा रही है. कॉम्बिंग के दौरान 100 फीसदी कोरोना के संदिग्ध लोगों की जांच कराने के लिए सैंपलिंग भी की जा रही है. सभी हॉटस्पॉट व कन्टेनमेंट जोन में लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.

जिलाधिकारी ने की घरों में रहने की अपील
बलरामपुर जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने बलरापुर शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि बलरामपुर जिला मुख्यालय नगर में 12 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. इसलिए पूरे के पूरे शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को डोर टू डोर वितरित करने के लिए चालू रखा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें. जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें. महामारी से बचाव की एसओपी का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details