बलरामपुरः जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में सीएमओ द्वारा पुलिसकर्मियों की शंका का समाधान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की मौजूदगी में सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने कोरोना क्लास लिया. कार्यशाला में डॉ. घनश्याम सिंह ने पुलिसकर्मियों के तमाम सवालों के जवाब दिये, जिनको लेकर ड्यूटी के दौरान उनके मन में शंकाएं थीं.
ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से दूर से बात करें
जिले में 14 थानों में करीब 2,000 पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात हैं. इनका सीधा संपर्क आम लोगों के साथ होता है. कोरोना योद्धाओं को सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से दूर से बात करें. किसी को पकड़ना हो तो उसे सुरक्षा उपकरणों के साथ पीछे से पकड़ें. जो व्यक्ति खांसता या छींकता नजर आए, उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें. भोजन बनाने के लिए बाजार से सब्जियां लाने के लिए अपने झोले का प्रयोग करें और पकाने से पहले उन्हें गर्म पानी या मीठे सोडे में अच्छी तरह से धोएं.
50 वर्ष के ऊपर के कर्मियों को फील्ड में काम ना करने की सलाह