बलरामपुर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर कोई समर्पण निधि देने के लिए उत्सुक है. इसी कड़ी में एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपने परिजनों सहित 6 लाख 51 हजार 755 रुपए की समर्पण राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी को सौंपी.
राम मंदिर निर्माण लिए समर्पण निधि में भेंट किया छह लाख 51 हजार रुपए - समर्पण निधि
बलरामपुर में एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने परिजनों सहित 6 लाख 51 हजार 755 रुपए की समर्पण राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी. इस दौरान धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से भी श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर समर्पण करने की अपील की.
दरअसल कोरोना काल में भोजन सहित दैनिक उपयोग के जरूरी वस्तुएं जरूरतमंदों में उपलब्ध कराने को लेकर जिले में दानवीर के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र प्रताप सिंह ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 55 हजार 555 रुपए, पत्नी शशि सिंह ने 11 हजार, भाई रजनीश सिंह ने 11 हजार, रंजना सिंह ने 11 हजार, माता कमलेश कुमारी ने 11 हजार, भतीजे समीर सिंह ने 5100, पुत्री चित्रा सिंह ने 5100 तथा लखनऊ कार्यालय पर 21-21 रुपए, यानि कुल 6 लाख 51 हजार 755 रुपए की समर्पण राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक गंगा सिंह, जिला प्रचारक अनिल, सदर विधायक पलटू राम के उपस्थिति में सौंपी.
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर समर्पण करने की बात कही. इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चंद्रराम चौधरी, गैसड़ी विधायक शैलेश सिंह, जिला कार्यवाहक किरीटमणि, विस्तारक सहदेव, भाजपा जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.